दुर्ग। थाना पुलगांव अंतर्गत ग्राम गनियारी में हुए बहुत चर्चित दादी- पोती हत्याकांड में फरार हुए आरोपी को पकड़ने में पुलगांव पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी मार्शल राजपूत 29 वर्ष पिता राकेश राजपूत निवासी कृपाल नगर कोहका भिलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। इस हत्याकांड के दो आरोपी चुमेंद्र निषाद एवं पंकज निषाद को चार दिन पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि 6 मार्च 2024 को आरोपी चुमेंद्र निषाद, पंकज निषाद एवं मार्शल राजपूत ने योजना बद्ध तरीके से घटना का अंजाम देते हुए गनियारी निवासी 62 वर्षीय राजवती साहू एवं उसकी 16 वर्षीय पोती सविता साहू की हत्या कर दिए थे। सघन जांच एवं पुख्ता सपूत इकट्ठा करने के बाद इस मामले पर से पर्दा उठाते हुए दुर्ग पुलिस ने आरोपी चुमेंद्र उर्फ लल्ला निषाद 23 वर्ष तथा पंकज उर्फ पवित्र निषाद 30 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वहीं इस मामले में शामिल आरोपी मार्शल राजपूत फरार चल रहा था।