दुर्ग। शहर में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अलग-अलग जगह खड़ी मोटरसाइकिल एवं एक्टिवा की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। दोनों ही मामले में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया गरिमा गंधर्व केलाबाड़ी पुरानी पोस्ट ऑफिस गली, वार्ड नंबर 41 निवासी है और वह लाटाबोड बालोद सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। प्रतिदिन की तरह वह 11 अक्टूबर की सुबह 6:00 बजे अपनी स्कूटी जूपिटर जेड एक्स सी जी 07 बीडी 3081 को लेकर दुर्ग न्यायालय परिसर गई। वहां पर उसने अपनी स्कूटी को लॉक करके खड़ी कर दिया और ड्यूटी करने स्कूल चली गई थी। दोपहर 1:30 बजे जब वापस आई तो देखी उसकी स्कूटी गायब थी। चोरी गए स्कूटी की कीमत 30000 रुपए आंकी गई है। पीड़िता ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
इसी तरह प्रार्थी नवीन सिंह निवासी सुंदर नगर धनोरा ने पद्मनाभपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह विवान कॉपीयर्स नाम से दुकान चलाता है।13 अक्टूबर को रात 9:00 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन सीजी 07 बी जे 8014 को लॉक करके अपने घर के सामने खड़ी कर दिया था और वह कमरे में सोने के लिए चला गया था ।दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल खड़े किए जगह पर नहीं थी। चोरी के वहां की कीमत 30000 रुपए आंकी गई है।