दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोटरसाइकिल सीजी 07 ए डब्ल्यू ई के 9475 को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि 3 अक्टूबर को प्रार्थी सुरेश कुमार साहू निवासी सुभाष नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चोपड़ा पेट्रोल पंप के पास उसने अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी बुद्धेश्वर साहू 24 वर्ष निवासी सुभाष नगर को पकड़ा। उसके पास से 75,000 रुपए कीमत की मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर बरामद की गई है।