दुर्ग। वाय शेप ब्रिज में प्रार्थी की कार को माल वाहक वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, इससे कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी परमजीत सिंह पायल ट्रेवल्स में ड्राइवरी का काम करता है। 2 अक्टूबर को वह अपनी कार सीजी 07 एपी 9990 से निजी कार्य से अपने साथी दिनेश जैन के साथ राजेंद्र पार्क दुर्ग की ओर जा रहा था।वाय शेप ब्रिज में गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी। सभी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, तभी माल वाहक सीजी 04 एन एल 9124 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।