घर का ताला तोड़कर जेवरात व रकम की चोरी

दुर्ग। बीएसपी में कार्यरत अधिकारी को घर में ताला लगाकर मुंबई जाना भारी पड़ गया। अज्ञात आरोपी ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखी अलमारी से 25000 नगद एवं सोने के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस में बताया कि प्रार्थी दीपक बाउस्केर वेदांत नगर फेस नंबर वन उमरपोटी निवासी है
19 सितंबर को प्रार्थी अपने बीमार पुत्र से मिलने के लिए मुंबई गया हुआ था। अचानक प्रार्थी ने पड़ोस में फोन करके बातचीत की कि मेरे यहां पूछताछ के लिए एचडीएफसी बैंक वाले आएंगे तो उन्हें बता देना कि मुंबई गए हुए हैं और वह यहीं रहते हैं। 23 सितंबर को प्रार्थी को पड़ोसियों से जानकारी मिली कि घर की खिड़की खुली हुई है, तब प्रार्थी को शक हुआ कि उनके घर चोरी हुई है। इसकी जानकारी प्रार्थी ने तुरंत अपने परिचित लोगों को दी। प्रार्थी के घर से सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट और अलमारी में रखे 25 हजार रुपए नगद की चोरी हो गई थी। आरोपी ने घर का सामान बिखरा दिया था। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *