दुर्ग। शीतला मंदिर कसारीडीह सिविल लाइन में नारियल फूल माला का ठेला लगाकर बेचने वाले प्रार्थी के साथ अन्य दुकानदार द्वारा मारपीट की गई। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2). 296, 3(5)351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रवीण जोशी शीतला मंदिर कसारीडीह सिविल लाइन में नारियल फूल माला बेचने का काम करता है। 29 सितंबर को उसने शीतला मंदिर के सामने दुकान लगाया था। शाम को फूल नारियल दुकान लगाने वाला आरोपी मूलचंद गुप्ता उसके पास से फूल नारियल रखने वाली टोकरी लेकर गया था, जिसको वापस मांगने पर मूलचंद ने गाली गलौज करते हुए प्रार्थी के साथ मारपीट की। इस दौरान उसका लड़का आशु गुप्ता भी वहां पहुंचा और कहा कि यह धंधा हम लोग भी कर रहे हैं हमें रोकने वाला तू कौन होता है, हम तुझे देख लेंगे। आरोपियों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट की।