दुर्ग। काम पर से लौट रहे प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए दो आरोपियों ने लूटपाट की। आरोपियों ने प्रार्थी के पास रखे 3500 रुपए और उसकी साइकिल को लूट लिया और वहां से फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया की प्रार्थी भुवनेश्वर ठाकुर ग्राम जेवरा में अपने परिवार के साथ रहता है और वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 28 सितंबर की सुबह 9:00 बजे वह रोजाना की तरह ठेकेदार गोवर्धन के लिए कार्य करने ठेका स्थान ग्राम कुरूद गया हुआ था। रात 9:00 बजे वह वापस अपने घर साइकिल से लौट रहा था। रात लगभग 11:00 बजे ग्राम खपरी तालाब के पास बारिश होने के कारण वह रुका हुआ था, उसी समय ग्राम खपरी की ओर से दो लड़के आए और प्रार्थी के साथ डंडे से मारपीट करते हुए साइकिल के झोले में टिफिन के अंदर रखे 3500 रुपए को छीन लिया वहीं उसकी साइकिल को भी लूटकर भाग निकले। इस मारपीट में प्रार्थी को चोटे आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।