दुर्ग। नवरात्रि के पावन पर्व पर एक्सिस बैंक द्वारा प्रसारित विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विज्ञापन में दूसरे धर्म का प्रचार कर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाई गई है।

विरोध जताते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक्सिस बैंक का पुतला दहन किया तथा बैंक गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि बार-बार हिंदू त्योहारों को निशाना बनाकर जानबूझकर विवादित विज्ञापन बनाए जाते हैं, जो अस्वीकार्य है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकार की मानसिकता पर रोक नहीं लगाई गई, तो भविष्य में और उग्र आंदोलन किए जाएंगे।