दुर्ग। कांग्रेसजनों ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर भाजपा प्रवक्ता पिंटू महाजन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि महाजन ने न्यूज़ 18 केरल चैनल पर प्रसारित बहस के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक राष्ट्रीय नेता और विपक्ष के नेता को खुलेआम धमकी देना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

ज्ञापन में धारा 153A, 504, 505 और 506 भा.दं.सं. के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है।
चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।