दुर्ग। घर में ताला लगाकर बाहर जाना प्रार्थिया को भारी पड़ गया।मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं रकम की चोरी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि श्रीमती नीलिमा सोनी वार्ड नंबर 57 बघेरा रोड राम मंदिर के पास रहती है। 26 सितंबर को उसने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने मायके शंकर नगर गई हुई थी और 25 की रात को वहीं रुक गई थी।26 सितंबर की रात को दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर दरवाजे का ताला तोड़ा और अलमारी में रखें कीमती आभूषण सोने का झुमका दो जोड़ी, चांदी की चार जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, चांदी का शिवलिंग, चांदी की दुर्गा मूर्ति ,चांदी की कटोरी चम्मच एवं 1800 रुपए नगद की चोरी कर लिया। चोरी करने वाले दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।