एनजीओ को 5 करोड़ डोनेशन दिलाने का झांसा देकर 20.50 लाख की ठगी”

दुर्ग। आरोपी ने एनजीओ को कंपनी से 5 करोड रुपए डोनेशन दिलाने का झांसा देते हुए प्रार्थी से 20.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए बिहार से गिरफ्तार किया है।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था।
प्रार्थी कृष्णकांत शर्मा निवासी पद्मनाभपुर ने थाना पुरानी भिलाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि संतोष तिवारी द्वारा एनजीओ समिति इंदौर को डोनेशन दिलाने के नाम पर 20.50 लाख रुपए की बेईमानी की थी। आरोपी ने स्कैनर भेज कर यूपीआई के माध्यम से रकम प्राप्त कर डोनेशन ना दिलाते हुए धोखाधड़ी किया था। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। आरोपी की पता तलाश बिहार में की जा रही थी। आरोपी संतोष तिवारी निवासी वेस्ट दिल्ली के दिए गए पते पर जाकर जब पुलिस की टीम ने पता किया तो आरोपी उक्त पते पर नहीं रहना पाया गया, जिस पर थाना पुरानी भिलाई की पुलिस द्वारा आरोपी के टेक्निकल इंट के आधार पर ट्रेस करते हुए आरोपी संतोष तिवारी 37 वर्ष निवासी ग्राम आशा पड़री, थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार से पकड़ा और उसे भिलाई लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक बी एल साहू, आरक्षक लोकेश साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *