दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र के जोरा तराई गांव में सड़क हादसा हो गया जिसमें ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी ए 9272 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। इस दुर्घटना के बाद गुस्साए परिजनों एवं अन्य लोगों ने घायल लोगों ने के इलाज एवं ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया था। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और परिजनों सहित अन्य लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया। देर शाम तक पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने बताया कि कोयले से भरी ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक युवती का पैर कट गया है, दो लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
