दुर्ग। मोहन नगर थाना अंतर्गत स्थित एफसीआई गोदाम मे गुरुवार की दोपहर में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन की दमकल टीम ने मौके पर तत्काल पहुंचकर आग को एक गाड़ी पानी की मदद से कंट्रोल किया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
एफसीआई गोदाम में खाली ट्रक खड़ा हुआ था जिसमें दोपहर लगभग 12:00 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन कार्यालय को दी। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। महेंद्र चंदेल, फायर कर्मी मुख्तार अली, राजेश साहू, धर्मेंद्र साहू की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।