दुर्ग। घरेलू बात को लेकर आरोपी बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की। इससे पीड़िता को चोटे आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 115(2), 296 ,351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।जानकारी के मुताबिक ग्राम पीसेगांव निवासी पीड़िता श्रीमती फुलबासन की लड़की नीता डहरे की शादी हो गई है, जिसका फैमिली प्लानिंग के लिए ऑपरेशन हुआ था। वह अपनी मां के घर एक सप्ताह से जाकर आराम कर रही थी। इस बात को लेकर उसका बड़ा लड़का डोमन लाल डहरे ने कहा कि लड़की को अपने घर क्यों लाकर रखे हो। यह कहकर वह रोज लड़ाई झगड़ा एवं गाली गलौज करता रहता है। 24 सितंबर की रात 7:30 बजे उसका लड़का डोमन लाल गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के मारपीट किया, जिससे पीड़िता के चेहरे, दांत,हाथ में चोटे आई थी।