दुर्ग। ड्यूटी गई महिला के घर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने दिनदहाड़े सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए),331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि श्रीमती निर्मला राठौर जयंती नगर वार्ड नंबर 16 निवासी है। वह रोज सुबह 9:30 बजे अपनी ड्यूटी के लिए चली जाती है और शाम 6:00 बजे वापस घर आती है। 24 सितंबर को जब शाम को ड्यूटी से वापस घर लौटी तो देखा दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अज्ञात आरोपी ने पीतल की कढ़ाई,परात, पीतल की गंजी, थाली, कान का सोने का टॉप्स, दो पायल चांदी की एवं अन्य सामान सहित बिस्तर के नीचे गद्दे में रखे 5000 रुपए की चोरी कर लिया। चोरी गये सामानों की कीमत लगभग 30000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।