दुर्ग। बीएसपी प्लांट में ठेकेदारी का काम करने वाले प्रार्थी के साथ पुरानी बात को लेकर आरोपियों ने मारपीट की। वही प्रार्थी पर ब्लेड से वार कर दिया। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2) 118 (1),119(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी दीनू वर्मा 22 सितंबर की शाम लगभग 7:30 बजे उतई से अपने घर पहंडोर जा रहा था। सुभाष चौक के पास उसे रेमन यादव और खेलु सेन उर्फ योगेश मिले और उसे रोकते हुए कहा कि गिरवर ठाकुर को क्यों मारा है। इस बात को लेकर गाली गलौज करते हुए आरोपियों ने मारपीट की। इसी दौरान वहां पर आरोपी सूरज ठाकुर, गिरवर ठाकुर और लक्ष्मीकांत ठाकुर भी आ गए और सभी ने मिलकर कहा कि हमारे परिवार के गिरवर को क्यों मारा है। हम लोग तुझे जान से मार देंगे, यह कहते हुए हाथ मुक्के एवं ब्लेड से मारपीट किया। इससे प्रार्थी को गर्दन, पीठ, छाती आदि में चोटे आई।