दुर्ग। पुराना बस स्टैंड स्थित जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति मर्यादित बैंक का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने 40000 रुपए की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद शाहबाज कुरैशी निवासी तकिया पारा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सहकारी साख समिति में कैशियर के पद पर कार्यरत है। 21 सितंबर को वह सालाना जलसा की तैयारी के कार्य में संस्था कार्यालय आया हुआ था। कार्य करने के पश्चात दोपहर में ताला लगाकर घर चला गया था। 22 सितंबर की सुबह कार्यालय की सफाई करने आई कर्मचारी रुक्मिणी बाई ने देखा कि संस्था कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। उसने प्रार्थी को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे प्रार्थी ने देखा कि काउंटर के सारे दराज खुले हुए थे। अंदर अध्यक्ष के रूम में रखे कागजात अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे। रूम में लगी छानी टूटी हुई थी। अध्यक्ष के केबिन के दराज में रखे 40000 रुपए गायब थे। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।