दुर्ग। प्रतिबंधित नशीली टैबलेट की बिक्री करने वाले आरोपी को पुलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अल्प्राजोलम टेबलेट कुल 360 नग को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से नशीली टैबलेट के साथ ही एक मोबाइल को जब्त किया है।
पुलगांव थाना प्रभारी प्रकाश कांत ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कुलविंदर सिंह प्रतिबंधित नशीली टैबलेट की बिक्री करते हुए रसमड़ा भदोरिया पेट्रोल पंप के पास खड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को पकड़ा। उसके पास से नशीली दवाइयां जब्त की गई है। इस कार्रवाई में पुलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश कांत, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार देशमुख, प्रधान आरक्षक मानसिंह गायकवाड ,सूरज पांडे आरक्षक हेमेंद्र कुर्रे, डोमन साहू, हरिश्चंद्र सिन्हा संजय की उल्लेखनीय भूमिका रही।
