के. बी. हिन्दी सेवा ट्रस्ट द्वारा बदायूं (उत्तर प्रदेश)में गोविंद पाल को हिंदी विभूषण श्री सम्मान से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 2 नबंवर 2025 को पिंदरा रोड, बिसौली, बदायूं ( उ.प्र. )एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। गोविंद पाल को सम्मान स्वरूप, शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र तथा सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। मुक्तकंठ साहित्य समिति परिवार द्वारा गोविंद पाल के इस उपलब्धि के लिए खुशी जा़हिर करते हुए अग्रिम बधाईयां दी हैं।
जिनमें से प्रमुख रूप से नरेंद्र कुमार सिक्केवाल , शीशलता शालू, अलोक चंदा, शंकर भट्टाचार्य, जाविद हसन, संतोष जाटव, मनोज शुक्ल, प्रकाश चन्द्र मण्डल, दुलाल समाद्दार, इस्माइल आजाद, प्रिया गुप्ता, सोनिया सोनी, डाॅ जय प्रकाश शर्मा, डाॅ नौशाद सिद्दिकी, गजराज दास महंत, संत ओंकार दास, पंडित वासुदेव भट्टाचार्य, ब्रिजेश मल्लिक, डाॅ सुचित्रा शर्मा, शिवनाथ शुक्ल, विनोद कुमार वर्मा, ध्रुव मजुमदार, भूषण चिपड़े, डाॅ संजय दानी, सत्यवती शुक्ल, विटेश्वर नाथ, डाॅ शीतल शर्मा इसके अलावा बहुत से लोगों ने गोविंद पाल के इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी अग्रिम शुभ कामनाएं और बधाइयां प्रेषित की , ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी गोविंद पाल साहित्यिक अवदान व पुस्तक लेखन के लिए देश – विदेश में सैकड़ों सम्मानों से सम्मानित हुए हैं ।
जाविद हसन (भाई जान)
मिडिया प्रभारी
मुक्तकंठ साहित्य समिति