दुर्ग। फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करने वाली प्रार्थिया के घर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने कपड़ों की चोरी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि रजनी कुम्हारे न्यू पुलिस लाइन दुर्ग निवासी है और वह फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करती है। वह 18 अगस्त को अपने घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ ससुराल अर्जुंदा गई हुई थी। 20 अगस्त को जब वापस अपने घर आई तो देखी घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखी तो रूम में लगा ताला भी टूटा हुआ था। अंदर में रखी साड़ी,सलवार सूट, लहंगा ,चोली, कुर्ता पजामा, लेगिज दुपट्टा लगभग 150 नग, एक पुराना मोबाइल एवं एक हाथ घड़ी गायब थी। परिवार वालों से सलाह लेने के बाद प्रार्थिया ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।