स्वामी आत्मानंद स्कूल दुर्ग की प्राचार्य संगीता नायर को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। उन पर धार्मिक प्रतीकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी, परीक्षा कार्य में लापरवाही, दस्तावेज़ों का निपटारा न करना और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार जैसे आरोप हैं।
शिक्षा विभाग ने कहा कि उनका आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन है और इससे विद्यालय में असंतोष का माहौल बना। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय दुर्ग रहेगा।
छात्रों ने आरोप लगाया कि नायर ने चोटी, तिलक और रक्षा सूत्र पर टिप्पणी की और टीसी की धमकी दी। इस मामले पर अभिभावकों ने विरोध किया था। बजरंग दल ने भी नाराजगी जताकर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। अब विभागीय जांच जारी रहेगी और दोष सिद्ध होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
