दुर्ग।पहल वेलफेयर फाउंडेशन दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल संगठन के संयुक्त तत्वाधान में रंगी सारी रास गरबा 3 का आयोजन 27 सितंबर को आनंद रिसोर्ट पुलगांव दुर्ग में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पहली बार मंडली गरबा का आयोजन हो रहा है जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है।आयोजक तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बार पिछले दो वर्षों से अधिक गरबा प्रेमियों की रास और डांडिया की व्यवस्था की जा रही है। विभिन्न विधाओं, बेस्ट ड्रेस मेल फीमेल, बेस्ट गरबा मेल फीमेल, बेस्ट ग्रुप इत्यादि के लिए 51,000 रुपए के नकद ईनाम साथ ही 5,100 रुपए का इनाम बेस्ट रील बनाने वाले को दिया जाना है।