ग्राम दमोदा थाना पुलगांव क्षेत्र में टेमरी नाला के पास शनिवार की सुबह लगभग 30 वर्ष की महिला का सिर कुचला शव मिला था। जिसकी शिनाख्ती को लेकर पुलिस की टीम सुबह से लगी हुई थी। मृतका की पहचान करने में पुलिस को सफलता मिल गई है। संदेह के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ में लिया है, मामले की लगातार जांच की जा रही है। मृतका का नाम गंगोत्री है जो पोटिया चौक में भीम सिंह देवांगन के मकान में 2500 रुपए मासिक दर पर किराया देकर रहती थी। शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे वह खाना खाने जा रही हूं कहकर पैदल ही घर से निकल गई थी। वह दिव्यांग भी थी, इसका एक पैर थोड़ा छोटा था। महिला चरोदा की रहने वाली थी लेकिन वह पोटिया चौक में किराए के मकान में आकर कई महीनो से रह रही थी। उसने कुछ लोगों से पैसा भी ले रखा हुआ था। टीम इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है।
शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक युवती का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। शव देखकर गांव वालों ने इसकी सूचना पुलगांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस को ग्राम दमोदा के टेमरी नाला के पास महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लगने लगी और क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। क्राइम ब्रांच, पुलगांव पुलिस एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का अवलोकन प्रारंभ कर दिए थे। पुलिस मोबाइल टावर डेटा की भी जांच कर रही है कि रात के समय इस क्षेत्र के आसपास किस नंबर का लोकेशन था। महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसके सिर पर गंभीर वार किया गया है। युवती ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था और उसकी सैंडल घटना स्थल से लगभग 50 मीटर दूर पाई गई है। जानकारी के मुताबिक टीम ने पाया कि हत्या करने से पूर्व उसे दूर तक घसीटा गया था। पुलिस हत्या का मामला मानते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का कार्य किया जा रहा है, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भेजा गया था।