दुर्ग। शहर के व्यस्त सराफा मार्केट में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब गाड़ियों की टक्कर को लेकर सहेली ज्वेलर्स के मालिक सुनील जैन और व्यवसायी मनोहर लाल सोनी के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।
घटना के बाद दोनों पक्ष शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे। थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि दोनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। दोनों को मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल भी ले जाया गया है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है।