दुर्ग। दवाई लेकर घर वापस जा रहे प्रार्थी के साथ आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने धारदार वस्तु से प्रार्थी पर वार कर दिया जिससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अनीश बंजारे सिकोला बस्ती निवासी है और वह मजदूरी का काम करता है। 19 सितंबर की शाम को वह अपने घर सिकोला बस्ती से दवाई लेने के लिए पायल मेडिकल स्टोर्स सिकोला भाठा हुआ था। दवाई लेकर वह वापस घर जा रहा था इसी दौरान आरोपी लक्की ने पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने धारदार नुकीली वस्तु से प्रार्थी पर वार कर दिया इससे प्रार्थी के पीठ, हाथ आदि में चोटे आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।