दुर्ग। हेरोइन चिट्टा तस्करी के मामले में मोहन नगर पुलिस को एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अब तक इस मामले में आठ आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। मोहन नगर पुलिस ने 246 ग्राम हेरोइन की तस्करी पकड़ाने पर आरोपियों से पूछताछ किया था और उनसे 6 ग्राम चिट्टा जब्त किया था।
हेरोइन वाले प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी यशराज सिंह 23 वर्ष निवासी शांति नगर भिलाई को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है। मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि 10 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई थी जिसमें 246 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया था। विवेचना दौरान आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर शुक्रवार को आरोपी यशराज को पकड़ा गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।