दुर्ग। पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर देने एवं परिवार वालों को बेहोश होकर गिरना बताते हुए भ्रमित करने वाले आरोपी पति को पाटन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
10 सितंबर को सी एच सी पाटन के वार्ड बॉय प्रवेश कुमार रावत पाटन के आईएमओ डॉक्टर राकेश लहरे द्वारा मृत्यु का श्रीमती प्रीति वर्मा 35 वर्ष निवासी ग्राम अंदर वार्ड नंबर 16 थाना पाटन के मृत्यु के संबंध में अस्पताल का मेमो थाना पाटन में दिया था जिस पर पाटन पुलिस मर्ग कायम का विवेचना कर रही थी। जांच में पुलिस ने पाया कि जिसे सामान्य गिरकर मौत होना माना जा रहा है उसे मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत होना पाया जा रहा है। इस बार पुलिस ने मृत्यु का के पति होली लाल वर्मा 30 वर्ष से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तब आरोपी ने स्वीकार करते हुए बताया कि लगभग 7 वर्ष पूर्व ग्राम अंडी में जस गीत कार्यक्रम में प्रीति वर्मा से उसकी जान पहचान हुई थी बाद में आपस में फोन से बातचीत होने लगी थी प्रीति वर्मा पूर्व में ग्राम करेगा के शेषनारायण वर्मा के साथ शादी होकर गई थी जो पति शेषनारायण के साथ आए दिन झगड़ा होने से अलग होकर पिछले चार-पांच साल से अपने दो बच्चों के साथ अपने मायका ग्राम चांगोरी में माता-पिता के साथ रह रही थी। आरोपी होरीलाल वर्मा का विवाह नहीं हुआ था जिसे प्रीति पसंद करने लग गई थी घरवालों की सहमति से लगभग 6 वर्ष पूर्व पूरी लाल ने चूड़ी पहन कर प्रीति को अपनी पत्नी बनाकर अपने साथ ग्राम 15 में लाकर रखा था प्रीति का उसके पहले पति के बोर्ड से एक बेटा सत्यम वर्मा 13 वर्ष एवं एक बेटी केशव वर्मा 11 साल है बेटा सत्यम वर्मा अपने नाना नानी के साथ ग्राम चांगोरी में रहता है बेटी केश्वर वर्मा ग्राम 15 में प्रीति वर्मा के साथ ही रहती थी।
शादी होने के बाद प्रीति पूरी लाल के साथ लगभग दो-तीन माह ही अपने परिवार वालों के साथ रही अलग रहेंगे बोलकर आए दिन झगड़ा करती थी तब ग्राम 15 में ही रोड किनारे घर बनाकर होरीलाल प्रति एवं उसकी लड़की रहते थे प्रीति वर्मा का सहभागी अच्छा नहीं था इसलिए वह अपने पहले पति से दूर हो गई थी प्रीति शराब गुटका तंबाकू एवं गुटखा का सेवन करती थी जो शराब पीकर आए दिन मारपीट करते रहती थी और वह फोन पर किसी से बातें भी करती रहती थी जब वह होरीलाल को देखी थी तुरंत फोन काट देती थी प्रीति की हरकतों से वह बहुत परेशान रहता था जब से प्रीति को शादी करके लाया था तब से वह प्रीति से मार खा रहा था।
10 सितंबर 2025 की दोपहर 3:30 बजे वह अपने कमरे में सोया था प्रीति शराब के नशे में कमरे में आई और बोली की तीन बार सोते रहता है बोलकर गाली गलौज की और फॉलो पकड़ कर खींचकर बिस्तर से नीचे पलंग पर जमीन पर पटकती इस पर होरीलाल को गुस्सा आ गया उसने भी प्रीति के साथ मारपीट किया जब उसका प्रीति के साथ झगड़ा हो रहा था इस बीच म 4:00 बजे उसकी बेटी क्रेशर स्कूल से वापस आ गई इसके बाद वह ट्यूशन चली गई प्रेशर के ट्यूशन जाने के बाद प्रीति शराब के नशे में फिर झगड़ा करने लगी तब पूरी लाने प्रीति को जमीन में गिरकर उसके गले को हाथ से दबा दिया थोड़ी देर बाद वह मर गई प्रीति के मर जाने के बाद लास्ट उठाकर उसे कमरे में घाट पर सुला दिया। पूरी लाइन नहीं सभी रिश्तेदारों को बताया कि वह चक्कर खाकर गिर गई है जिसे उसने बिस्तर पर लिटा दिया है और वह हिल ढुल नहीं रही है।