दुर्ग। रेलवे स्टेशन के टिकट घर के पास स्थित एटीवीएम से लगकर एक वृद्ध महिला का शव जीआरपी पुलिस को मिला है। जीआरपी के प्रधान आरक्षक सलीम अहमद ने बताया कि सुबह लगभग 65 वर्षीय अज्ञात वृद्धा का शव मिला था। मृतका दुबली पतली थी एवं उसका रंग सांवला है। पुलिस उसके शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और उसके वारिसान की पतासाजी कर रही है। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।