दुर्ग। सड़क पर मोटरसाइकिल से जा रहे युवक को पिकअप चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुरानी भिलाई पुलिस ने युवक को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक करन बंजारे (19 वर्ष) निवासी डुंडेरा बुधवार शाम काम से अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। ग्राम औरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था उसी दौरान एक मोड पर सामने से आ रही सफेद रंग की अज्ञात पिकअप चालक उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान युवक ने देर रात मौत हो गई।