दुर्ग। अपने दोस्तों के साथ विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रम से लौट रहे प्रार्थी एवं उसके साथियों के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इससे प्रार्थी एवं उसके साथियों को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मुकेश कुमार साहू ग्राम कोनारी निवासी है और वह मजदूरी का काम करता है। 17 सितंबर को अपने दोस्तों पोषण साहू, करण सेन, हिमेंद्र साहू, आत्माराम साहू, ठाकुर राम साहू, महेंद्र पाल, राकेश पाल, मुकेश साहू, विनय चंद्राकर के साथ विश्वकर्मा पूजा का कार्यक्रम देखने भरदा बगीचा गए हुए था। वहां से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रार्थी और उसका दोस्त राकेश पाल अपनी मोटरसाइकिल पल्सर सीजी 07 बीके 3385 से अपने गांव आने के लिए वहां से निकले थे।बाकी दोस्त लोग विनायक चंद्राकर की कार से निकले और भरदा मोड पहले ही पहुंच गए थे। रात लगभग 8:00 बजे मोटरसाइकिल से जब प्रार्थी और उसका दोस्त राकेश पाल भरदा चौक पहुंचे तो देखे कि कुछ लोग उनके दोस्त पोषण साहू, करण से आदि के साथ वाद विवाद कर रहे हैं। इस पर प्रार्थी और उसका दोस्त भी समझाने के लिए रुके। इस समय तीन अज्ञात आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बीच बचाव कर रहे प्रार्थी और उसके दोस्तों से सभी लड़के हॉकी, स्टिक, डंडा एवं हाथ में पहने कड़ा से मारपीट किए। इसके बाद आरोपी वहां सफेद रंग की खड़ी ऑल्टो कार में बैठकर भाग गए। इससे प्रार्थी, उसके दोस्त कारण सेन आत्माराम, भूषण साहू, हगमेंद्र साहू को चोटे आई। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।