दुर्ग। किराए के घर में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच शराब पीने की बात पर मारपीट हो गई पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक तितुरडीह खालसा मैरिज हाल के पास मोहन नगर निवासी सतिंदर कौर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 17 सितंबर की रात लगभग 9:00 बजे वह अपने घर में थी। जिस घर में किराए में रहती है वहीं राजेंद्र कुमार अहिरवार एवं उसका भतीजा निखिल रविवार भी किराए पर रहते हैं। दोनों के किराए के घर की छत एक ही है। छत से हल्ला गुल्ला की आवाज आई तो प्रार्थिया छत पर गई वहां देखी कि राजेंद्र कुमार अहिरवार एवं उसका भतीजा निखिल अहिरवार बैठकर शराब पी रहे हैं। जब प्रार्थिया ने उन्हें मना करते हुए कहा कि घर की छत पर बैठकर हर दिन शराब क्यों पीते हो और अपने दोस्तों को भी बुलाकर शराब पिलाते हो। शराब पीने से मना करने की बात को लेकर गुस्से में आए राजेंद्र कुमार अहिरवार एवं उसके भतीजा निखिल अहिरवार ने गाली गलौज करते हुए पीड़िता के साथ हाथ मुक्के से मारपीट किए। इसके बाद प्रार्थिया के तीनों बेटे रंजीत सिंह, गुरमिंदर सिंह एवं मंजीत सिंह वहां आ गए और बीच बचाव करने लगे तो राजेंद्र और उसका भतीजा निखिल प्रार्थिया के बेटों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।