दुर्ग। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर स्थित स्वस्तिक सेल्स और पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड उद्योग रसमडा़ पहुंचे। उन्होंने सभी कर्मचारियों बधाई दी एवं विशेष उत्पाद तापरोधक पैकिंग का अवलोकन कर कंपनी को भविष्य में प्रगति के लिए बधाई दिया । इस कार्यक्रम में विधायक ललित चंद्राकर, कंपनी के डायरेक्टर आर के श्रीवास्तव मैनेजर संतोष ठाकरे चाणक्य कुमार साहू, चित्र कुमार, चंद्रेश यादव, हर्ष,महावीर,मोनिका साहू,बिमला,इंद्राणी,लकी, संतोषी, टिकेश्वरी, विकाश श्रीवास्तव,हरीश साहू, लखा सिंह, आदि उपस्थित थे।
