दुर्ग। घर में ताला लगाकर पितर मनाने जाना प्रार्थिया को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने सुने आवास का दरवाजा तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए,331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया पूजा सेन ग्राम चंदखुरी कैनाल पारा निवासी है वह 9 सितंबर की दोपहर को अपने घर में ताला लगाकर पितर मनाने कसारी डीह गई हुई थी। 12 सितंबर को सुबह उसकी बहन ने फोन करके बताया कि तुम्हारे पड़ोसी डोमन साहू ने फोन करके उसे बताया कि तुम्हारे घर मे चोरी हो गई है, दरवाजा खुला हुआ है। जब पीड़िता घर पहुंची तो देखा सामने के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। दरवाजा खुला हुआ था। तीनों कमरे के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र दो जोड़ी, सोने का चैन एक, सोने की अंगूठी एक, करधन चांदी की, चांदी की चेन, पायल 4 जोड़ी, ब्रेसलेट चांदी का, सोने का लॉकेट, सोने की छोटी वाली 6 जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी चांदी का छल्ला, तीन चांदी का बच्चे का कड़ा, चांदी की पायल दो जोड़ी, चांदी की बिछिया, सोने की चेन एक, सोने का लॉकेट एक, नगदी रकम लगभग 30000 रुपए, पीतल की तीन परात, तीन पीतल की थाली, बाल्टी एक, दो गिलास, पांच गंजी आदि की चोरी हो गई।