भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज द्वारा 21 सितंबर को भिलाई महिला महाविद्यालय ऑडिटोरियम में नुआखाई महोत्सव का आयोजन होगा। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे।

महोत्सव में पश्चिम ओडिशा और छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति से सराबोर राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, जबकि सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
