दुर्ग। ई रिक्शा चालक को पैसा देने की बात कहते हुए उलझाया और मौका पाकर दो अज्ञात आरोपी प्रार्थी का ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सुनील पारखे बी ए की पढ़ाई किया है और वह पोटिया कला निवासी विक्की साहू का ई रिक्शा किराए पर लेकर चलाता है। 11 सितंबर की रात लगभग 7:45 बजे पोटिया देसी शराब भट्टी के पास दो अज्ञात व्यक्ति उसे मिले और कहा कि हम लोगों को महाराजा चौक जाना है। फिर पूछे कि साईं मंगलम जाने का कितना पैसा लगेगा। तब प्रार्थी ने कहा कि दोनों का 40 लगेगा। दोनों अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के ई-रिक्शा सीजी 07 सी एक्स 2253 में बैठ गए। विद्युत नगर द्विवेदी परिसर के पास मंदिर के बगल में उन्होंने ऑटो रुकवाया। दोनों आरोपी जब ऑटो से उतरे तब प्रार्थी ने अपना पैसा मांगा।आरोपियों ने कहा कि पैसा अभी दे रहे हैं, कहकर वहीं खड़े बात करने लगे। इसके बाद प्रार्थी ऑटो से नीचे उतर कर साइड में खड़ा हुआ था। इसी दौरान अचानक मौका पाकर आरोपियों ने ई रिक्शा को चालू किया और तेजी से ले जाने लगे। यह देख आरोपी चोर चोर कह कर चिल्लाया तब तक आरोपी वहां से भाग निकले थे।