दुर्ग। थाना नंदिनी नगर पुलिस को 11 वर्ष पुराने हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार आरोपी कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी (41 वर्ष), निवासी कुरूद थाना जामुल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से लगातार भेष और ठिकाना बदलकर फरारी काट रहा था।
घटना वर्ष 2014 की है। 17 मार्च 2014 को नंदिनी टाउनशिप में होली त्यौहार के दौरान मृतक राकेश दास अपने साथियों विष्णु और चंद्रशेखर के साथ पानी पाउच लेने आरोपीगण के पास गया था। इसी दौरान आरोपीगण ने गाली-गलौज कर लकड़ी के फटटे से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से राकेश दास की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मामले में थाना नंदिनी नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 47/2014 दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506(बी), 323, 307, 302, 34 भादवि के तहत प्रकरण कायम किया था। घटना में शामिल छह आरोपी – जसपाल सिंह, रतन दत्ता, दीपकधर, मंजीत सिंह, रितेश पासवान और दीपक उर्फ मोनू शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है। लेकिन आरोपी कुंवर सिंह उर्फ सन्नी घटना के बाद से फरार था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने निवास ढाचा भवन, कुरूद में छिपा हुआ है। इस पर एसीसीयू और नंदिनी नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सायबर तकनीक की मदद से रेड कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे विधिवत हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
