दुर्ग। नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में पुलिस को सफलता मिली है। अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से डेढ़ किलो गांजा एवं एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।17 सितंबर को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नयापारा रोड बरदाना दुकान के पास झाड़ी के अंदर एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा।आरोपी दीपेश कुमार ठाकुर 22 साल निवासी वार्ड नंबर 33 के पास से डेढ़ किलो गांजा, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी), 27( क) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर नायक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।