दुर्ग। नंदिनी थाना अंतर्गत 30 वर्षीय युवक ने अपने घर के बाथरूम में स्वयं का गला ब्लेड से काटकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने इसकी सूचना नंदिनी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया था। युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक मृतक भूपेंद्र कुमार 30 वर्ष पिता नरेंद्र कुमार वार्ड नंबर 2 अहिवारा निवासी है और वह घर में ही किराना दुकान चलाता था। शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे उसने बाथरूम में स्वयं का गला ब्लेड से काटकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।