मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे युवक की गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक ने बुधवार की देर रात को गंगोत्री हॉस्पिटल दुर्ग में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मोहन नगर पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम जरवाय, थाना रनचिरई, जिला बालोद निवासी नेमीचंद 20 वर्ष 30 अगस्त को किसी काम से गुंडरदेही जा रहा था। तभी मोड पर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल नेमचंद को डायल 112 की मदद से पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। उसकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को रायपुर ले जाने की सलाह दी थी। इस पर परिवार के लोग नेमचंद को गंगोत्री अस्पताल दुर्ग में ले जाकर भर्ती किए थे। इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। नेमचंद के भाई ने बताया कि नेमचंद रोजी मजदूरी का काम करता था और खेती भी संभालता था। दुर्घटना के बाद से ही नेमचंद की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। जिला अस्पताल प्रबंधन ने रायपुर ले जाने की सलाह दी थी, परंतु उसकी स्थिति को देखते हुए दुर्ग में ही उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया था।