दुर्ग। ग्राम मचांदूर में घटित घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं सकल हिंदू समाज ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि घटना से समाज और सेना में गहरा आक्रोश है।
जिलामंत्री रामलोचन (राकेश) तिवारी ने मांग की है कि घटना में शामिल असलम खान और महमुद खान सहित आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही ग्राम में रह रहे मुस्लिम परिवारों के पहचान पत्र और राशन कार्ड की जांच कराने तथा घरों की तलाशी लेकर हथियार बरामद करने की बात कही गई।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि असलम खान और महमुद खान आदतन अपराधी हैं, इसलिए उन पर जिला बदर की कार्रवाई हो। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती तो समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
