दुर्ग। यातायात नियमों के पालन को लेकर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए।
प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम अचानक पेट्रोल पंपों में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। यदि किसी पंप पर बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल देते पकड़ा गया, तो उस पेट्रोल पंप प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
