दुर्ग। सीजी डायल 112 के चालकों ने अपनी मांगों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग को ज्ञापन सौपा है। कई वर्षों से कम दर पर ही काम करने वाले परेशान चालकों ने मांग की है कि डायल 112 के वाहन चालकों को डायरेक्ट संबंधित विभाग से वेतन दिया जाए और ठेका प्रथा पूर्णतया बंद कर दिया जाए ताकि 112 के वाहन चालकों को सम्मान पूर्वक वेतन कलेक्टरदर पर मिल सके। सीजी डायल 112 के चालकों को नियमित व संविलियन किया जाए। छत्तीसगढ़ डायल 112 के वाहन चालकों को नियमित वर्दी दिया जाए। शासन नियम अनुसार मासिक वेतन वृद्धि, प्रतिमाह वेतन स्लिप, वेतन की तारीख निर्धारित की जाए।वर्ष 2019 से अब तक का बड़ा हुआ वेतन दिया जाए। वार्षिक त्यौहार बोनस नहीं दिया जाता है इसको लेकर भी सार्थक कदम उठाया जाना चाहिए। ओटी व ओवर टाइम राशि दिलाई जाए। चालकों पर वार्षिक रखरखाव जैसे वर्दी, जूता, रेनकोट, मेडिकल कीट, खाकी वर्दी, नेम प्लेट, बेल्ट आदि की व्यवस्था की जाए।
