म्यूल अकाउंट का उपयोग कर धोखाधड़ी, पांच आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। म्यूल अकाउंट का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुपेला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मयंक जंघेल का कोटक महिंद्रा बैंक सुपेला ब्रांच में खाता है तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक छुई खदान में भी खाता है जिसमें वह लेनदेन करता है। प्रार्थी के जान पहचान का आरोपी पियूष जंघेल 2 सितंबर की शाम 4:00 बजे फोन से बोला कि उसके बैंक खाते में लिमिट हो गया है उसे पैसे की आवश्यकता है । प्रार्थी के खाता में पैसा डालूंगा उसे कैश निकाल कर दे देना। तब प्रार्थी द्वारा उसे बोला कि कितना रकम निकालना है तब पीयूष जंघेल ने कहा कि एक लाख रुपये निकालना है प्रार्थी ने बोला कि 100000 नहीं निकल पाएगा। फिर पीयूष बोला कि कितना निकल पाएगा। तब प्रार्थी बोला कि इसके पास दो छोटा-छोटा अकाउंट है जितना पैसा निकलेगा उतना निकाल कर दे दूंगा। तब आरोपी ने कहा कि अपने दोस्त मिनेश पाल तथा अजय कुमार जंघेल को आपके पास भेज रहा हूं। कुछ देर बाद दिनेश पाल और अजय कुमार जंघेल मॉडल टाउन में आकर पेटीएम के सामने दिनेश पाल ने अपने मोबाइल से फोन पे के माध्यम से यूपीआई आईडी में प्रार्थी के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक खाते में 20000 रुपए डाला जिससे जिसमें मुस्कान साहू का नाम प्रार्थी के मोबाइल में दिखा। कोटक महिंद्रा बैंक खाता में 37000 रुपए डाला जिसमें भी मुस्कान साहू का नाम दिख रहा था। एटीएम कार्ड के माध्यम से 20000 एसबीआई एटीएम नेहरू नगर गुरुद्वारा रोड के पास से निकाल कर दिया तथा कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कार्ड नहीं होने से उस पैसे को दोस्त शुभम वर्मा के मोबाइल पर फोन पर नंबर पर ट्रांसफर किया। शुभम ने उसे बताया कि उसी एटीएम कार्ड से 37000 निकाल कर कुल 57000 रुपए दिनेश पाल को दे दिया था। 2 सितंबर की शाम को प्रार्थी आइसक्रीम खाने अपने घर केपास ठेला में गया और 20 रुपए का आइसक्रीम खाकर अपने मोबाइल से पेमेंट करना चाहा तो खाता ब्लॉक हो गया था। बाद में प्रार्थी को पता चला कि उसका खाता साइबर सेल से फ्रीज हो गया है, साइबर सेल से जाकर मिलो कहा गया। प्रार्थी साइबर सेल भिलाई गया तब उसे जानकारी हुआ कि उसके खाते में साइबर ऑनलाइन ठगी का रकम आया है। इस तरह पियूष चंदेल, मिनेश पाल तथा अजय कुमार जंघेल ने प्रार्थी के खाते में ऑनलाइन ठगी की रकम को प्राप्त कर बेईमानी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के बारे में पतासाजी कर घेराबंदी करते हुए तीन आरोपी व दो विधि से संघर्ष बालक को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *