दुर्ग। डिजिटल अरेस्ट के मामले में सातवें आरोपी को भी पकड़ने में नेवई पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी लाईक अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। इस प्रकरण में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आवेदिका नम्रता चंद्राकर ने नेवई थाना में आवेदन पेश किया था कि 29 अप्रैल को अज्ञात मोबाइल धारक ने स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर उसके पिता को वीडियो कॉल कर उनके नाम का केनरा बैंक के खाता को नरेश गोयल को बेचे हो उसमें दो करोड रुपए का मनी लॉन्ड्रिंग हुआ है। यह कहकर सहयोग करने कहा और सभी सदस्यों की संपत्ति की जानकारी लेकर गिरफ्तारी का भय दिखाकर अलग-अलग खाते एवं किस्तों में 29 अप्रैल से लेकर 29 में 2025 के बीच 54,90,000 रुपए छल पूर्वक जमा कराकर ठगी किए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी गण राजेश विश्वकर्मा उर्फ राजू पेंटर,दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, शुभम श्रीवास्तव सभी लखनऊ निवासी तथा ऋषिकेश जोशी निवासी थाने, चंदन बाल करण सरोज निवासी मानपाडा थाना वेस्ट जिला थाने को पूर्व में गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया था। इस प्रकरण में फरार आरोपी लाइक अहमद निवासी जवाहर नगर लखनऊ की पतासाजी में टीम लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे जेल भेजा है।