दुर्ग। मन्नम नगर धनोरा में अवैध रूप से संचालित प्रार्थना सभा के दौरान हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना रविवार सुबह 9:30 बजे की है। स्थानीय निवासी प्रदीप सिन्हा ने थाना पदमनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धनोरा स्थित एक घर में अवैध प्रार्थना सभा के दौरान आकाश बेसरा एवं मनोहर टांडी नामक व्यक्ति हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित कर रहे थे और हिन्दू धर्म को बेकार बता रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस कृत्य से उनकी तथा उनके साथियों कामता प्रसाद बघेल एवं शकुंतला दास की धार्मिक भावनाएँ गहराई से आहत हुई हैं।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जांच पूरी होने के बाद सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।