सूने मकान से 45 हजार रुपए नगद चोरी करने वाले आरोपी को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरूका बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि लखन लाल मेश्राम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 मई को अपने रिश्तेदार के घर शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने धमतरी गया था। वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर आलमारी में रखे 45 हजार रुपए नगद अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया था। जामुल पुलिस को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही हिमांशु ठाकुर उर्फ राधे ठाकुर उर्फ हिमांचल उर्फ पांचल निवासी लेबर केम्प जामुल को घेराबंदी कर पकड़ा गया।