एक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। इस घटना से युवक घायल है। रिपोर्ट पर जामुल पुलिस मामले में धारा 109 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
वार्ड 34 शिवाजी पारा खजूर लाइन केम्प 02 निवासी राजा बाबू (27 वर्ष) इवेंट का काम करता है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अगस्त को अपने घर से अपने एक्टीवा से रावण भाठा जामुल के अंजली ज्वेलर्स में अपनी मंगेतर अंजली चौधरी को लेने के लिए जा रहा था। रात करीब 8.20 बजे हाउसिंग बोर्ड मोड़ के पास नंदनी रोड में पहुंचा था। उसी समय प्रार्थी के मोबाइल पर अंजली चौधरी का कॉल आया तो अपनी मोटर साइकिल रोककर मोबाइल से बात रहा था। उसी समय एक लड़का मोटर साइकिल में अचानक प्रार्थी के मोटर साइकिल के सामने आकर अपने पेंट के जेब से चाकू निकालकर बिना कारण प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से सीने में प्राण घातक वार कर दिया।