चाकू लहराते हुए एक युवक को सुपेला पुलिस ने पकड़ा। उसके कब्जे से चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर उसके खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि डेरा बस्ती मौर्या टाकीज के पास सुपेला में माधोलाल बाटी अपने पास धारदार चाकू रखकर आने-जाने वाले को धमकाने हाथ में चाकू लेकर लहरा रहा था। पुलिस उसे पकड़कर थाने लेकर आई।