
दुर्ग। न्यू आदर्श नगर के अटल आवास में चाकूबाजी की घटना ने आज एक नया मोड़ ले लिया। यहां एक युवक ने घर के आगे चौक में चर रही गाय पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही गौवंश रक्षक बजरंग दल के कार्यकर्ता सौरभ देवांगन अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल गौवंश को पट्टी व दवाई कर उपचार दिलाया। इसके बाद घटना की शिकायत थाना पद्मनाथपुर में दर्ज कराई गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।