मोहन नगर थाना क्षेत्र के जागृति चौक में सोमवार देर शाम एक युवक द्वारा पार्षद अजीत वैद्य के साले आशीष गेदाम पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि यह हमला पूर्व रंजिश के चलते किया गया, जिसमें आशीष गेदाम गंभीर रूप से घायल हो गए, आरोपी ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट और जांघ पर चाकू से गंभीर हमला किया था। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

मामले की जानकारी मिलते ही मोहन नगर थाना प्रभारी आया एक्शन मोड में, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस तरह पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम यह रहा कि महज 24 घंटे के भीतर आरोपी प्रांजल देवांगन को राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को विधिवत हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वहीं इस मामले में तेज़, निर्णायक कार्रवाई के लिए पार्षद अजीत वैध ने मोहन नगर पुलिस टीम कीप्रशंसा की। उन्होंने कहा “इस प्रकार की तत्परता न केवल पीड़ित को न्याय दिलाने में मदद करती है, बल्कि आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास भी मज़बूत करती है।”

गिरफ्तार आरोपी☝️
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस कर उसे तत्काल दबोचने के लिए तकनीकी सहायता और स्थानीय नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया।